PLACES IN MUSSOORIE
MUSSOORIE Tourist Places in hindi- का नाम सुनते ही दिमाग में सबसे पहले एक ही द्रश्य नजर आता है वो हैं MUSSOORIE की चोटी से नीचे देहरादून को देखना, मसूरी उत्तराखंड के कई सबसे सुंदर हिल स्टेशनों में से एक हिल स्टेशन हैं ये जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जानी जाती हैं
मसूरी को उसकी सुंदरता के कारण ही पहाड़ियों की रानी (The Queen Of Hills) भी कहा जाता है मसूरी में मंसूर की झाडी बहुत प्रशिद्ध है और इसी झाडी के नाम से ही इस जगह का नाम मसूरी पड़ गया,mussoorie देहरादून से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहाँ की वादियों को देखने के लिए लोग दुर दुर से आते हैं।
और पढ़े : धनौल्टी हिल स्टेशन घूमने की सभी जानकारी।
![]() |
Most Beautiful Places to Visit in MUSSOORIE In Hindi |
मसूरी में घूमने के लिए 5 सबसे सुन्दर जगह हैं। 5 Most Beautiful Places to Visit in MUSSOORIE In Hindi | Places to visit in Mussoorie in hindi | Places to Visit Near Me
और पढ़े : केदारनाथ यात्रा की सभी जानकारी।
कैम्पटी झरना | KEMPTY FALL :
ये जगह समुन्द्र तल से 4500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है ये जगह मसूरी से 15 किलोमीटर दूर स्थित है इस जगह को मसूरी के मुख्य स्थलों में गिना जाता है यहाँ आने वाले पर्यटकों को यहाँ आना बहुत अच्छा लगता हैं ये झरना यहाँ की ऊँची ऊँची पहाड़ियों से घिरा हुआ है झरने से गिरते हुए पानी को देखना उसकी आवाज को सुनना और बहती हुई ठंडी हवाओं को महसूस करना बहुत अच्छा लगता हैं।
![]() |
BEST PLACE IN MUSSOORIE |
क्लाउड एंड। Clouds End :
क्लाउड एंड जैसा नाम वैसी ही इस जगह की सुंदरता है इस जगह को MUSSOORIE का छोर भी कहा जाता है यहाँ से प्राकृतिक का चारो तरफ बहुत ही सुन्दर नजारा देखने को मिलता हैं यहाँ तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को घने जंगल से होकर गुजरना पड़ता हैं।
![]() |
CLOUD END IN MUSSOORIE |
दी मॉल। The Mall :
इस जगह को मॉल रोड भी कहा जाता हैं ये मॉल रोड 2 किलोमीटर लंबा रोड हैं यहाँ हर समय पर्यटकों की भीड़ बनी रहती हैं ये MUSSOORIE का सबसे अच्छा मार्केट हैं यहाँ लगभग सभी चीजें मिल जाती हैं यहाँ शाम के समय टहलने और मार्केट से समान खरीदने के लिए सबसे अच्छा विक्लप हैं यहाँ से शाम को देहरादून का नजारा बहुत ही सुन्दर दिखाई देता हैं यहाँ पर होटल और आने जाने के लिए साधन भी आराम से मिल जाते है
THE MALL ROAD MUSSOORIE |
कम्पनी गार्डन। Company Garden :
कम्पनी गार्डन बहुत ही खूबसूरत गार्डन हैं ये गार्डन MUSSOORIE की हैप्पी वैली मैं स्थित हैं इस गार्डन में 800 अलग अलग तरह के फूल देखने को मिलते है जो यहाँ की नर्सरी में लगे हुए है यहाँ एक छोटी सी झील भी हैं जिसमे पर्यटक नौका चलाने का आनंद भी उठाते हैं और यहाँ एक छोटा सा बहुत सुन्दर झरना भी है जो इस गार्डन की सुंदरता को चार चाँद लगा देता हैं।
![]() |
COMPANY GARDEN MUSSOORIE |
लाल टिब्बा। LAL TIBBA :
लाल टिब्बा ये MUSSOORIE की सबसे ऊँची चोटी है इसे डिपो हिल भी कहा जाता है यहाँ आने वाले पर्यटक इस चोटी से सूर्योदय और सूर्यास्त के खूबसूरत दृश्य को देखने का आनंद उठाते है यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए उनको सुन्दर दृश्य देखने के लिए यहाँ पर 1967 में एक जापानी दूरबीन भी लगाई गयी थी और उसी दूरबीन की सहायता से और भी दूसरी सुन्दर जगह दिखाई देती हैं जैसे -केदारनाथ ,बद्रीनाथ और बहुत सारी हिमलाय पर्वतों की श्रृंखलाय भी दिखाई देती हैं।
LAL TIBBA MUSSOORIE |
मसूरी जाने का सही समय। Best time to visit in MUSSOORIE in hindi
वैसे तो आप मसूरी साल के किसी भी महीने में आ सकते हो क्यूँकि मसूरी का मौसम हमेशा ही बहुत अच्छा होता है लेकिन मसूरी का और भी अच्छा भ्रमण करना हो तो आप मानसून के मौसम में भी आ सकते हो क्यूँकि इस समय यहाँ पर बादलों से घिरा हुआ मसूरी बहुत अच्छा लगता है लेकिन इस समय एक छोटा सा नुकसान भी है मानसून में आपको CLOUD END से जो VIEW देखने को मिलते है वो मानसून के मौसम में नहीं देखने को मिलेंगे ये एक बहुत बड़ा सच है।
मसूरी की सैर का असली मजा मई जून के महीने में या फिर सितम्बर से जनवरी के बीच ही मिलेगा आपको क्यूँकि में तीनो मौसमों में जा चूका हु इसीलिए में आपको भी सबसे सही मौसम ही बता रहा हूँ जिस मौसम में आप मसूरी को पूरी तरह से और अच्छी तरह से घूम सकते हो और PHOTOS भी बहुत अच्छी आपको इसी मौसम में मिलेगी।
मसूरी कैसे पहुँचे। How to reach MUSSOORIE in hindi
No comments: