BEST TIME TO VISIT KUFRI FOR SNOWFALL

 कुफरी पर्यटन स्थल। KUFRI TOURIST PLACE IN HINDI

 

कुफरी घाटी। KUFRI VALLEY IN HINDI


KUFRI TOURIST PLACE IN HINDI
KUFRI VALLEY


कुफरी , हिमाचल की राजधानी शिमला से लगभग 15 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है आज में आपको कुफरी के बारे में बतायूंगा और फिर कुफरी की सभी घूमने वाली जगहों के बारे में बतायूंगा जहाँ आपको जरूर जाना चाहिए अगर आप कुफरी जा रहे हो तो। 

कुफरी इस जगह का ये नाम झील के नाम से पड़ा है यहाँ स्थानीय लोग झील को अपनी भाषा में कुफ्र कहते हैं और उसी कुफ्र से इस जगह का नाम कुफरी पड़ा। 

कुफरी की खूबसूरती की अगर में बात करूँ तो उसमें सबसे पहले नाम आता है तो वो है पहाड़ो का यहाँ की बर्फ की चादरों से ढकी पहाड़ियाँ और चारों तरफ घने जंगल और बहुत सारी गहरी घाटियाँ ये सब प्राकृतिक का तोहफा कुफरी को बेहद खूबसूरत बनाता है कुफरी की सबसे अच्छी बात ये है की यहाँ सभी मौसमों में अलग अलग तरह के खेलों का प्रबंध किया जाता है यहाँ के सबसे प्रसिद्ध खेलों में कार्निवाल खेल है जिसे देखने दुनिया भर से पर्यटक हर साल यहाँ पहुँचते है यहाँ के खेलों में और भी खेल शामिल है जिनमे स्कीइंग , टोबोगेनिंग और ट्रेकिंग के लिए सबसे ज्यादा जाना जाने वाला शहर है। जिन पर्यटकों को एडवेंचर पसंद है उन सभी के लिए ये जगह बहुत अच्छी जगह है उन सभी को एक बार कुफरी जरुर जाना चाहिए।   



बर्फबारी के लिए कुफरी जाने का अच्छा समय। BEST TIME TO VISIT KUFRI FOR SNOWFALL IN HINDI 

वैसे तो आप कुफरी साल में कभी भी जा सकते हो लेकिन कुफरी जाने का सही समय BEST TIME TO VISIT KUFRI तो एक ही है वैसे तो कुफरी साल से 12 महीनों के लिए ही जाना जाता है यहाँ का मौसम हर समय ठंडा ही रहता है और पर्यटकों को सबसे अच्छी लगने वाली बात बर्फ़बारी , कुफरी में अगर सबसे अच्छी बर्फ़बारी देखनी हो तो और सबसे अच्छा मौसम का लुप्त उठाना हो तो, बर्फबारी पसंद करने वाले पर्यटकों को नवम्बर से जनवरी के बीच में ही जाना चाहिए क्यूंकि इस समय आप बर्फ़बारी और सुहाने मौसम का लुप्त उठा सकते हो। क्यूँकि ये बात में अनुभव से ही बता रहा हु क्यूँकि जब में कुफरी गया था तो वो समय दिसम्बर का महीना ही था और उस समय जो मेने बर्फ़बारी देखी में उस खूबसूरत नज़ारे को शब्दों में बयाँ नहीं कर सकता हूँ बस उसी खूबसूरत नज़ारे की एक झलक में इस फोटो के जरिये आप लोगो दिखा सकता हूँ। 

BEST TIME TO VISIT KUFRI FOR SNOWFALL IN HINDI
KUFRI



कुफरी में घूमने की जगहें। PLACES TO VISIT IN KUFRI IN HINDI

PLACES TO VISIT IN KUFRI IN HINDI
KUFRI


1. हिमालयन नेचर पार्क : अगर आप पेड़ पौधों को जानवरों को देखना पसंद करते है तो आपको इस पार्क में जरूर जाना चाहिए क्यूँकि इस पार्क में जानवरों और पक्षियों की 150 से ज्यादा प्रजातियाँ पायी जाती है। 

2. फागु : ये जगह ट्रेकिंग करने वालो को बहुत पसंद आती है और उनको भी जो ट्रकिंग की शुरुआत करने जा रहे हैं क्यूंकि यहाँ 3 किलोमीटर तक ट्रेकिंग की जाती है और यहाँ आप अगर नबम्बर से जनवरी के बीच आते हो तो आप स्कीइंग करने का भी भरपूर आनद उठा सकते हो यहाँ आकर आप प्राकृतिक के सौंदर्य का भी भरपूर आनंद उठा सकते हो। 



3. महासु पीक :ये जगह कुफरी की सबसे ऊँची जगह कही जाती है अगर आपको पैदल चलना पसंद है तो इस जगह का सफर एक बार जरूर करे और यहाँ आप घोड़ों की सवारी से भी पहुँच सकते है मतलब आप यहाँ पैदल यात्रा और घुड़सवारी दोनों का आनंद उठा सकते हो यहाँ पहुँचने के बाद आप पर्वतों की ऊँची ऊँची शृंखलाएँ भी देख सकते हो और सबसे अहम बात यहाँ से आपको बद्रीनाथ और केदारनाथ की पर्वतों की शृंखलाएँ भी दिखाई देगी आप ऐसे बहुत से मनोहर दृश्यों का आनंद उठा सकते हो। 

4. इंदिरा पर्यटक पार्क : ये जगह शांत वातावरण और याक की सवारी के लिए बहुत प्रसिद्ध है आपको यहाँ पर खाने की कई अलग अलग चीजें भी मिल जाएगी अगर आप कुफरी की घूमने वाली जगहों पर जा रहे हो तो आप इस जगह भी जा सकते हो। 

5. कुफरी फन वर्ल्ड : यहाँ आपको मनोरंजन के लिए सभी तरह के मजेदार साधन मिल जायेंगे ये जगह अपने मनोरंजन की वजह से सभी पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है आप इस जगह को भी कुफरी की घूमने की जगहों में शामिल कर सकते हैं। 


कुफरी कैसे पहुंचे। HOW TO REACH KUFRI IN HINDI

कुफरी पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको शिमला पहुंचना पड़ेगा उसके बाद आप कुफरी पहुंच सकते हो। 

शिमला से आप कुफरी तक बस, टैक्सी  या अपने वाहन से भी पहुँच सकते हो जैसा की में  पहले बता चूका हूँ की शिमला से कुफरी लगभग 15 किलोमीटर की दुरी पर है। 

No comments:

Powered by Blogger.