LEH LADAKH TRIP |BEST TIME TO VISIT LEH LADAKH IN HINDI- लेह लद्दाख यात्रा
Best Time To Visit leh ladakh in hindi- HELLO दोस्तों आज फिर में आपके सामने एक बहुत ही खूबसूरत जगह की जानकारी लेकर आया हूँ। जी हाँ में आपके लिए लेह लद्दाख LEH LADAKH TRIP की पूरी जानकारी लेकर आया हूँ जिसमे लेह लद्दाख LEH LADAKH BIKE TRIP से जाये या CAR से HOTEL में रुकें या TENT में कब जाएँ और क्या क्या लेकर जाएँ और कितने दिनों के लिए जाएँ और सबसे जरूरी बातें BIKE या CAR का PERMIT कैसे और कहाँ से मिलेगा और सबसे अहम बात की LEH LADAKH TRIP पर खर्चा कितना होगा।
बने रहिये मेरे साथ में आपको इन सारे सवालों के जबाव अपने इस लेख के माध्यम से आपको दूंगा जिससे आपको लेह लद्दाख जाने में कभी और कोई परेशानी नहीं होगी।
 |
LEH LADAKH TRIP
|
BEST TIME TO VISIT LEH LADAKH IN HINDI| लेह लद्दाख घूमने का सबसे अच्छा समय
Best Time to visit leh ladakh IN HINDI - लेह लद्दाख को प्रयटकों के लिए साल के सिर्फ छः मनीनों के लिए ही खुलता है वो समय MAY TO OCTOBER के बीच का होता है जब आप लेह लद्दाख घूमने जा सकतें हैं। क्यूंकि OCTOBER के बाद यहाँ पर ज्यादा बर्फ बारी होने के कारण लेह लद्दाख को बंद कर दिया जाता है।
लेह लद्दाख MAY से OCTOBER तक खुलता है उसके बीच में आपको वहाँ घूमने के लिए सबसे अच्छा JUNE से JULY का होता है में ऐसा इसलिए बोल रहा हूँ की अगर आप बारिश के मौसम में घूमने जाते हैं तो वहाँ पर आपको काफी भारी बारिश और LANDSLIDE जैसे अनजान खतरों का सामना करना पड़ सकता है।
और अगर आप SEPTEMBER से OCTOBER के बीच लेह लद्दाख घूमने जातें है तो इस समय SNOWFALL की वजह से वहाँ के ROAD BLOCK हो जाते है और आपको BIKE या CAR चलाने में काफी परेशानी हो सकती है। इसलिए BEST TIME TO VISIT LEH LADAKH JUNE से JULY का होता है।
HOW TO REACH LEH LADAKH AND WHICH ROUTE IN HINDI| कैसे पहुँचे लेह लद्दाख और कौन से रास्ते से
लेह लद्दाख जाने के दो रास्ते हैं।
FIRST ROUTE : लेह लद्दाख जाने का पहला रास्ता MANALI से SPITI BYPASS होते हुए आप लेह लद्दाख जा सकते हैं। MANALI से LEH LADAKH की दुरी लगभग 450 किलोमीटर पड़ जाती है।
SECOND ROUTE : लेह लद्दाख जाने का दूसरा रास्ता श्रीनगर से होते हुए कारगिल वाले रास्ते से आप लेह लद्दाख पहुँच सकतें हैं। SHREE NAGAR से LEH LADAKH की दुरी लगभग 420 किलोमीटर है।
LEH LADAKH BIKE TRIP IN HINDI| लेह लद्दाख बाइक यात्रा
अगर आप BIKE से लेह लद्दाख जाना चाहतें हैं तो आपको अपनी LEH LADAKH TRIP को लगभग 10 दिनों का बनाना चाहिए। और अगर BIKE आपकी खुद की है तो आपको इस TRIP पर कोई परेशानी नहीं होगी। फिर चाहे आप किसी भी रास्ते से जाएँ चाहे वो DELHI , CHANDUGARH या फिर भारत के किसी भी कोने से हों।
अगर आप BIKE RENT पर लेना चाहते हैं तो आपको MANALI में BIKE RENT पर मिल जाएगी जिसका चार्ज एक दिन का लगभग 1300 से 1500 रूपये तक हो सकता है और इसी चार्ज में आपको श्रीनगर में भी BIKE RENT पर मिल जाएगी।
BIKE के साथ क्या क्या लेकर जाये।
1. JERRY CAN 5 TO 10 LITTER
2. PERFACT HELMET
3. BIKE FULL SAFETY GAURD
4. TUBELESS TYRE BIKE
5. BIKE TOOL KIT
6. WATER PROOF BAG
7. MINIMUM CLOTHES
8. RAINCOAT
9. WINTER CLOTHES
10. POST PAID SIM
BIKE अगर आपकी खुद की होगी तो आपको लदाख के SIGHTSEEING घूमने में कोई परेशानी नहीं होगी वही अगर BIKE किसी RENT वाले वाले की YELLOW NUMBER PLATE की हुई तो आपको लदाख के SIGHTSEEING उस BIKE से घूमने की इजाजत नहीं मिलेगी क्यूँकि लद्दाख के SIGHTSEEING या तो आप अपनी BIKE से घूम से सकतें हैं BIKE का PERMIT लेकर या तो वहाँ के LOCAL TOURIST वालों के जरिये ही आप घूम सकते हैं।
LEH LADAKH CAR TRIP | लेह लद्दाख कार यात्रा
लेह लद्दाख अगर आप CAR से घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो इन बातों के ध्यान रखिये। पहली बात CAR अच्छे GROUND CLEARANCE वाली होनी चाहिए। चाहे वो आपकी खुद की हो या फिर किसी TOUR & TRAVEL वाली की ही क्यों न हो। क्यूँकि में ऐसा इसलिए बोल रहा हूँ की वहां के ख़राब रास्ते में आपको बहुत परेशानी हो सकती है।
CAR अगर आपकी खुद की होगी तो आपको लदाख के SIGHTSEEING घूमने में कोई परेशानी नहीं होगी वही अगर CAR किसी TOUR & TRAVEL वाले की हुई तो आपको लदाख के SIGHTSEEING उस गाडी से घूमने की इजाजत नहीं मिलेगी क्यूँकि लद्दाख के SIGHTSEEING या तो आप अपनी गाडी से घूम से सकतें हैं गाड़ी का PERMIT लेकर या तो वहाँ के LOCAL TOURIST वालों के जरिये ही आप घूम सकते हैं।
LEH LADAKH PERMIT कैसे और कहाँ से ले।
लेह लद्दाख में घूमने के लिए आपको परमिट की जरुरत पड़ेगी जिससे आप अपनी BIKE या CAR से वहाँ के LOCAL SIGHTSEEING घूम सकते हैं और वो परमिट आपको दो तरह से मिल सकता है पहला ONLINE दूसरा OFFLINE तरीके से।
ONLINE वो परमिट आपको इस WEBSITE के जरिये मिल जायेगा जिसका नाम WWW.LAHDCLEHPERMIT.IN है। या फिर आप किसी INTERNET CAFE वाले से भी निकलवा सकतें हैं।
OFFLINE आपको वो परमिट लेह के DM OFFICE से मिल जायेगा या तो आप खुद निकलवा सकतें है या फिर किसी AGENT के जरिये भी निकलवा सकते हैं।
LEH LADAKH PERMIT COST
लेह लद्दाख के SIGHTSEEING घूमने के लिए आपको जिस परमिट की जरुरत पड़ेगी उसकी कीमत लगभग 800 से 1500 रूपये के बीच की होगी। इस परमिट को लेने के बाद आपको लेह लद्दाख ले SIGHTSEEING घूमने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
PLACES TO VISIT IN LEH LADAKH | Places To Visit Near Me | लेह लद्दाख में घूमने की जगहें
लेह लद्दाख घूमने के लिए और अच्छी जगहों पर घूमने के आपके पास 3 दिन का पूरा समय होना चाहिए क्यूँकि अगर आप यहाँ प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव लेना चाहते है तो कम से कम आपके पास 3 दिन तो यहाँ घूमने के लिए होने ही चाहिए। तो चलिए में आपको DAY BY DAY घूमने की जगह बताता हूँ
DAY 1. पहले दिन लेह लद्दाख में आपको यहाँ के LOCAL SIGHTSEEING देखने चाहिए जिनमे यहाँ का रहन सहन यहाँ बाजार आपको घूमने चाहिए जिससे आपको यहाँ के बारे में ज्यादा से ज्यादा से जानकारी मिलेगी एक नई जगह के तौर तरीके आपको पता चलेंगे ये भी एक आपके लिए अलग अनुभव होगा।
DAY 2. दूसरे दिन PANGONG LAKE घूमने जा सकते हैं यहाँ आप VLOGING भी कर सकते है अगर आप VLOGER हैं तो और आप यहाँ पर अच्छी फोटोग्राफी भी कर सकते है यहाँ से आप उन फोटो के जरिये अच्छी यादें आप अपने साथ ले जा सकतें हैं।
DAY 3. तीसरे दिन NUBRA VALLEY जा सकते हैं यहाँ आपको बहुत सुन्दर प्राकृतिक दृश्य देखने को मिलेंगे और बहुत सुन्दर घाटी भी जिसे देखने का आपको अलग ही अनुभव महसूस होगा BEUTIFUL NATURE में आप बहुत सुन्दर जगह आप अपना समय व्यतीत कर होंगे और इन 3 दिनों में आप लेह लद्दाख की सबसे खूबसूरत जगहे घूम सकते है।
LEH LADAKH TRIP COST | लेह लद्दाख यात्रा की लागत
अब बात करते हैं LEH LADAKH TRIP की पुरे लागत की खर्चा कितना होने वाला है इस TRIP पर रहने का खाने का और वहाँ घूमने का या फिर ऐसे बात कर लेते है की BIKE से जायँगे तो कितना खर्चा होगा CAR से जायेंगे तो कितना खर्चा होगा या फिर किसी TOUR & TRAVEL वाले से PACKAGE लेकर जाएँ तो कितना खर्चा होगा।
रुकने का खर्चा : बात करते हैं की रुके कहाँ अगर आप लेह लद्दाख में HOTEL या फिर TENT में रुकते है तो फिर आपको HOTEL एक दिन खर्चा लगभग 800 से 2000 रूपये तक कम से कम लग सकता है वही अगर आप TENT में रुकने की तो आपका एक दिन का कम से कम 1500 से 2000 रूपये तक एक व्यक्ति का लग सकता है अगर आप किसी GUEST HOUSE में रुकना चाहते है तो वहां भी आपको एक दिन कम से कम 800 खर्चा आएगा। इसके बाद आप पर निर्भर करता है की आप किस तरह के HOTEL या फिर TENT में रुकना चाहते हैं।
खाने का खर्चा : लेह लद्दाख में खाने का खर्चा एक TIME का कम से कम 200 से 500 रूपये तक का हो जायेगा जिसमे अगर में पुरे दिन की बात करूँ तो लगभग 1000 रूपये तक एक दिन का खाने का खर्चा हो सकता है।
घूमने का खर्चा : ये वो खर्चा है जो अगर आप अपनी BIKE या CAR नहीं ले जातें हैं तो लेह लद्दाख के LOCAL SIGHTSEEING का खर्चा है जो आपको वहां लोकल TOURIST वाले घुमाएंगे जिसका एक दिन लगभग 2500 से 3000 रूपये तक वो लेते हैं जिसमे आपको वो लेह लदाख के SIGHTSEEING घुमएगे।
TOTAL COST | कुल खर्चा
अब बात करते है पुरे खर्चे के जिसमे में आपको BIKE , CAR और TOUR & TRAVEL वाले का भी खर्चा बतायूंगा।
BIKE TRIP COST इसमें आपको एक व्यक्ति का लगभग कुल खर्चा 20000 रूपये तक का होगा जिसमे सभी छोटे बड़े खर्चे शामिल हैं।
CAR TRIP COST इसमें आपको एक व्यक्ति का कुल खर्चा लगभग 12000 से 15000 रूपये तक का होगा इसमें भी सभी खर्चे शामिल हैं।
TOUR & TRAVEL PACKAGE COST इसमें निर्भर करता है की आप कितने दिन TRIP PLAN कर रहे हैं और कैसी सुविधाएँ ले रहे है फिर भी इसमें कम से कम अगर आप 8 दिन का TRIP बना रहे हैं तो इसका खर्चा लगभग 25000 से 30000 तक हो जाता है एक व्यक्ति का।
तो दोस्तों आपको LEH LADAKH TRIP से जुड़े सभी उन सवालों के जबाब मिल गए होंगे जो आपके लेह लद्दाख ट्रिप पर जाने के जानने जरुरी थे में आशा करता हूँ की मेरे इस लेख के माध्यम से आपको सभी सवालों के जबाव मिल गए होंगे अगर फिर भी आपका कोई सवाल रह जाता है तो आप मुझे नीचे COMMENTS में पूछ सकते हैं में आपके सवाल का जबाव जरूर दूंगा और आगे भी आप सभी तक इसी तरह की जानकारी लाता रहूँगा आपका अपना TOURIST DOST .
No comments: