JAGATSUKH TEMPLE MANALI

जगतसुख गाँव मनाली। JAGATSUKH MANALI IN HINDI 


हिमाचल प्रदेश का एक बहुत सुन्दर गाँव अपनी प्राकृतिक सुंदरता और प्राचीन मंदिरों के लिए जाना जाने वाला गाँव Manali से लगभग 8 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है। 


JAGATSUKH MANALI IN HINDI
JAGATSUKH MANALI 



आज में आपको एक ऐसे गाँव के बारे में बतायूंगा जहाँ प्राचीन मंदिर हैं और जहाँ हर साल एक बहुत बड़े महोत्सव का आयोजन भी किया जाता है ये गाँव अपने इस प्राचीन महोत्सव और प्राचीन मंदिरों के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है। 

जितने भी पर्यटक Manali घूमने आते हैं वो एक बार जगतसुख गाँव में घूमने जरूर जाते हैं अगर आप भी पहली बार Manali जा रहे हो तो इस गाँव में घूमना न भूले , और अगर आपको प्राकृतिक की सुंदरता और ट्रैकिंग पसंद है तो आपको एक बार जगतसुख गाँव जरूर जाना चाहिए। ये मेरा अनुभव है की आपको इस गाँव में एडवेंचर का भरपूर आनंद मिलने वाला है और अगर आप यहाँ रुकना भी चाहते हो तो यहाँ होटल भी आसानी से मिल जायँगे या फिर आप होम स्टे भी कर सकते हो यहाँ और इन सब का भी आनंद उठा सकते हो ये आप पर निर्भर करता है की आप अपनी Manali trip को कैसे अच्छा बनाना चाहते हो। 




जगतसुख गाँव, मनाली  का प्रसिद्ध शिव मंदिर। JAGATSUKH SHIV TEMPLE MANALI IN HINDI


manali IN HINDI
JAGATSUKH SHIV TEMPLE

जगतसुख गाँव का प्राचीन शिव मंदिर मंदिर यहाँ के प्राचीन मंदिरों में से ही एक मंदिर है ये मंदिर इस क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा धार्मिक महत्व रखता है अगर में वही मंदिर की बनावट की बात करूँ तो इस मंदिर की शिखर शैली की बनावट बहुत अद्भुत और सुन्दर है जो Manali आने वाले उन पर्यटकों को जिनको मंदिरों की अलग अलग तरह की बनावट देखना पसंद है उनको यह बनावट शैली अपनी ओर आकर्षित करती है। 

यहाँ मंदिर के चारों तरफ आपको प्राकृतिक के बहुत ही सुन्दर दृश्य देखने को मिलेंगे जो इस जगह को और भी खूबसूरत बना देते हैं।  



जगतसुख गाँव का प्राचीन गायत्री मंदिर। JAGATSUKH GAYTRI TEMPLE MANALI IN HINDI


MANALI IN HINDI
JAGATSUKH MANALI 



जगतसुख गाँव का यह प्राचीन मंदिर माँ गायत्री देवी को समर्पित है मंदिर की बनावट बहुत ही सुन्दर देखने को मिलती है और इस मंदिर में माँ गायत्री देवी की मूर्ति भी स्थापित है जो की संगेमरमर से बानी हुई है इस मंदिर के आस पास भी आपको प्राकृतिक की सुंदरता का बहुत अच्छा दृश्य देखने को मिलेगा, बहुत सी मान्यताएँ भी इस मंदिर को लेकर यहाँ के स्थानीय लोगो से जुडी हुई है जो की इस मंदिर को और भी अद्भुत बनाती है और खूबसूरत भी। 




जगतसुख गाँव का प्राचीन महोत्सव। ANCIENT FESTIVAL OF JAGATSUKH MANALI IN HINDI

MANALI TRIP IN HINDI
JAGATSUKH MANALI

 जगतसुख गाँव के प्राचीन महोत्सव चाचोली यात्रा की बात में अगर करूँ तो ये महोत्सव यहाँ का प्रसिद्ध महोत्सव है इस महोत्सव को देखने के लिए हर साल देश के अलग अलग हिस्से से आते है और जो लोग Manali घूमने आते हैं। इस महोत्सव के दौरान वो भी एक बार इस महोत्सव को देखने जरूर आते हैं। 


जगतसुख गाँव कैसे पहुँचे। HOW TO REACH JAGATSUKH MANALI IN HINDI

इस गाँव तक पहुँचने के लिए आपको सबसे पहले हिमाचल के मनाली में पहुंचना होगा उसके बाद आप आसानी से जगतसुख गाँव पहुँच सकते हो। 

 देश के सभी अलग अलग हिस्सों से आपको बस , ट्रैन ,हवाई यात्रा आसानी से मिल जाएगी जो मनाली तक आने के लिए आपको मिल जायँगे जिसकी सहायता से आप जगतसुख गाँव तक पहुंच सकते हो हो। 





No comments:

Powered by Blogger.