Places In Rishikesh

 

 Places To Visit In Rishikesh | Rishikesh tourist places in hindi ऋषिकेश में घूमने लायक जगहें। 


places to visit in rishikesh


नमस्कार दोस्तों में आपका Tourist Dost आज आप लोगो के लिए एक नई और बहुत ही खूबसूरत जगह की जानकारी लेकर आया हूँ। ऋषिकेश जो लोग यहाँ घूम के आ चुके है वो तो इस जगह की खूबसूरती को बहुत अच्छे से जानते भी है और देख भी चुकें हैं। मेरा ये आर्टिकल उन सभी पर्यटकों के लिए मददगार साबित होने वाला है जो यहाँ पहली बार घूमने के लिए अपनी Trip Plan कर रहे हैं। क्यूंकि में इस आर्टिकल में ऋषिकेश के बारे में और यहाँ आने के बाद किन किन जगहों पर आपको घूमने जाना चाहिए। और यहाँ आप पहुंचेंगे कैसे ऐसी बहुत सी जानकारियाँ आपको अपने इस आर्टिकल के जरिये आप दूंगा तो बने रहिये मेरे साथ। 

Rishikesh | ऋषिकेश। 


places in rishikesh


rishikesh tourist places in hindi - ऋषिकेश उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित बहुत ही प्रशिद्ध हिन्दू तीर्थ स्थल है। जो हरिद्वार से लगभग 25 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है। ऋषिकेश को हिमलाय का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। वैसे तो ऋषिकेश कई प्रमुख तीर्थ स्थलों का प्रवेश द्वार भी है - जिनमे बद्रीनाथ , केदारनाथ , गंगोत्री और यमनोत्री जैसे तीर्थ स्थल शामिल है। ऋषिकेश को लेकर बहुत सारी मान्यताएँ भी है। ऐसा कहा जाता है इस जगह पर ध्यान लगाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। 




ऋषिकेश से जुडी कुछ धार्मिक कथाएँ भी है। इस जगह को लेकर ऐसा कहा जाता है की जब समुन्द्र मंथन हुआ था उसमे से निकला हुआ विष भगवान शिव ने इसी जगह पर पिया था और विष पिने के बाद उनका गाला नीला हो गया था। जिस वजह से भगवान शिव को नीलकण्ठ के नाम से भी जाना जाता है। एक और धर्मिक कथा है जिसके अनुसार भगवान राम ने अपने वनवास के समय यहाँ के जंगलों में भी अपना समय बिताया था जिसका साक्षात प्रमाण रस्सी से बना लक्ष्मण झूला माना जाता है इस झूले का पुनर्निर्माण विक्रमसंवत १९९६० में किया गया था। एक कथा के अनुसार ऐसा भी कहा जाता है की भगवान के दर्शन के लिए इस जगह पर ऋषि रैभ्य ने बहुत ही कठोर तपस्या की थी जिसके फलस्वरूप भगवान ह्रषिकेश के रूप में दर्शन दिए थे उसी समय से इस जगह को ऋषिकेश के नाम से जाना जाता है। 



Places To Visit In Rishikesh in Hindi|Tourist Places near me |ऋषिकेश में घूमने लायक जगहें। 


1.  लक्ष्मण झूला। 


lakshman jhula in rishikesh


गंगा नदी को एक किनारे से दूसरे किनारे जोड़ता यह लक्ष्मण झूला ऋषिकेश की एक अलग ही पहचान है इस झूले के बारे में जो धार्मिक मान्यता है ऐसा कहा जाता है की गंगा नदी को पार करने के लिए लक्ष्मण जी ने इस जगह पर एक झूला बनाया था जो पूरी तरह से जुट का बना हुआ था। झूले के बीच में जब आप पहुंचोगे तो यह हिलता हुआ महसूस होता है। यह झूला लगभग 450 फीट लम्बा है। लक्ष्मण झूला शिवानन्द और स्वर्ग आश्रम के बीचोबीच बना हुआ है और इसके नजदीकी ही आपको लक्ष्मण और रघुनाथ मंदिर भी देखने को मिल जायँगे। 

2.  राम झूला। 


ram jhula in rishikesh


राम झूला लक्ष्मण झूले से भी बड़ा है यह हूला स्वर्ग आश्रम और विश्व आनंद आश्रम को एक साथ जोड़ता है। इस झूले निर्माण लगभग 1983 किया गया था इस झूले एक किनारे आपको लक्ष्मण जी का बहुत ही प्राचीन मंदिर देखने को मिल जायेगा। 


3.  त्रिवेणी घाट। 


triveni ghat rishikesh


त्रिवेणी घाट को ऋषिकेश का प्रमुख स्न्नान घाट कहा जाता है। सुबह होते ही अनेको श्रद्धालु इस घाट पर स्नान करने आते है इस घाट के बारे में ऐसा कहा जाता है की इस जगह पर तीन पवित्र नदियों का संगम होता जिनमे गंगा , यमुना और सरस्वती इन तीनो पवित्र नदियों का संगम होता है इस घाट की दूसरी खास बात यह की यहाँ साम को होने वाली आरती सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है जिसे देखने के लिए लोग ऋषिकेश दूर दूर से आते हैं। 


4. स्वर्ग आश्रम। 


स्वर्ग आश्रम ऋषिकेश का सबसे पुराना आश्रम कहा जाता है इसकी स्थपना स्वामी विशुद्धानन्द जी के द्वारा की गयी थी। इस आश्रम के आस पास बहुत से मंदिर देखने को मिल जायेंगे। इस आश्रम आस पास आपको खाने के शुद्ध शाकाहारी खाना और ऐसी बहुत अच्छी दुकाने मिल जाएगी जहाँ आप अपना अच्छा समय व्यतीत कर सकते हो। 

5. नीलकण्ठ महादेव मंदिर। 


यह मंदिर स्वर्ग आश्रम की पहाड़ी की चोटी पर 5500 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। ऐसा कहा जाता है की समुन्द्र मंथन के दौरान जब विष निकला था तब भगवान शिव ने इसी जगह पर विषपान किया था जिस वजह से उनका गला नीला पड़ गया था और उन्हें नीलकण्ठ के नाम से जाना गया। इस मंदिर के परिसर में एक बहुत ही खूबसूरत झरना है जिसमे श्रद्धालु दर्शन करने से पहले स्नान के लिए जाते है। 



6. भरत मंदिर। 

ऋषिकेश के प्राचीन मंदिरों में से एक प्राचीन मंदिर है भरत मंदिर जिसे गुरु शंकराचार्य जी ने 12 शताब्दी में बनवाया था। यह मंदिर त्रिवेणी घाट  के पास स्थित है 11398 के आक्रमण में यह मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया था इस हमले के बाद मंदिर की महत्वूर्ण वस्तुओं जो सुरक्षित रखा गया हैं। उन महत्वपूर्ण वस्तुओं में गुरु शंकराचार्य के द्वारा रखा गया श्रीयंत्र भी देखने को मिल जायेगा। और इस मंदिर की सबसे खूबसूरत बात इसके गर्भगृह में आपको शालिग्राम पत्थर पर बनाई हुई भगवान विष्णु की प्रतिमा भी देखने को मिल जाएगी। 




7. वशिष्ट गुफा। 


बद्रीनाथ और केदारनाथ को जाने वाले रास्ते  में स्थित ऋषिकेश से लगभग 22 किलोमीटर दूर 3000 साल पुरानी गुफा है इस जगह पर आपको बहुत से साधु ध्यान लगाए हुए देखने को मिल जायेंगे। इस गुफा के अंदर आपको शिवलिंग भी देखने को मिल जायेगा। ऋषिकेश में इस जगह भी बहुत सारे पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है इस गुफा को देखने के लिए। 



8. तेरा मंजिल मंदिर। 


tera manjil mandir rihikesh


ऋषिकेश का यह  खूबसूरत मंदिर तेरा मंजिल का है। जिसकी हर मंजिल पर हिन्दू देवी देवताओं के मंदिर को स्थापित किया गया है। यह मंदिर लक्ष्मण झूले के पास ही है जिसके वजह से गंगा नदी और लक्ष्मण झूला  मंदिर तीनो इतने खूबसूरत नज़ारे  दर्शातें है  जिसको में शब्दों में बयां नहीं कर सकता इसको देखने के लिए आपको  एक बार ऋषिकेश जरूर जाना चाहिए। 

9 . राफ्टिंग पॉइंट। 


rafting in rishikesh

राफ्टिंग का नाम सुनते ही  सबसे पहले जिस जगह का नाम मन में आता है वो है ऋषिकेश राफ्टिंग मतलब ऋषिकेश यहाँ पर राफ्टिंग के बहुत से पॉइंट है जहाँ से आप राफ्टिंग शुरू सकते हैं। जिनमे - लक्ष्मण झूला , त्रिवेणी घाट और राम झूला सबसे ज्यादा राफ्टिंग के मशहूर है यह पर राफ्टिंग का कुल खर्चा ४००से 500 रूपये तक हो सकता है ऋषिकेश में राफ्टिंग का अपना अलग  मजा है राफ्टिंग की वजह से ऋषिकेश आना लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। 



Best Time To Visit In Rishikesh | ऋषिकेश घूमने का सबसे अच्छा समय। 


ऋषिकेश वैसे तो आप साल के किसी भी महीने में आप ऋषिकेश घूमने जा सकते हैं। लेकिन में  आपको अपना अनुभव बताता हूँ की आप ऋषिकेश घूमने का सही और अच्छा अनुभव ले सके। ऋषिकेश घूमने के लिए सबसे अच्छा मौसम मॉनसून का होता है क्यूंकि इन दिनों यहाँ का तापमान लगभग 20 से 27 डिग्री तक रहता है। 


वही दूसरी ओर अगर आपको राफ्टिंग करना पसंद है तो मार्च के महीने में जरूर जाये क्यूंकि इन दिनों ऋषिकेश में राफ्टिंग प्रेमियों की बहुत बड़ी भीड़ यहाँ उमड़ती है तो आप यहाँ अपने अनुसार आ सकतें है और यहाँ की खूबसूरती और यहाँ की प्राचीनता का अनुभव और आनंद ले सकते हैं। 


 


How To Reach Rishikesh | ऋषिकेश पहुँचे कैसे। 


ऋषिकेश की यात्रा देश के किसी भी कोने से की जा सकती है  अगर आप अपनी यात्रा हवाई मार्ग से करना चाहते हैं तो यहाँ के सबसे नजदीकी हवाई अड्डा जोकि देहरदून में है जिसका नाम जॉली ग्रांट है देहरादून पहुंचकर कर आपको यहाँ से ऋषिकेश के लिए बस या टैक्सी की सुविधा आसानी से मिल जाएगी। 

अगर आप अपनी यात्रा ट्रैन से करना चाहते हैं तो आपको यहाँ के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर पहुंचना होगा उसके बाद यहाँ से भी आपको टैक्सी आसानी से मिल जाएगी हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक आप देश के किसी भी कोने से पहुंच सकते है।  





No comments:

Powered by Blogger.