शिमला के प्रमुख पर्यटन स्थल | PLACES IN SHIMLA


शिमला और शिमला के पर्यटन स्थलों की जानकारी । Places To Visit in Shimla in Hindi | Places to Visit Near shimla in hindi


Places To Visit in Shimla in hindi - हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला एक बेहद खूबसूरत hill station है इस सुंदर जगह को हिल स्टेशनों की रानी भी कहा जाता है इसे सन 1864 में हिंदुस्तान की ग्रीष्मकालीन राजधानी भी घोषित किया गया था shimla एक ऐसा tourist places है जो भारत के कई खूबसूरत और पसंदीदाओ tourist places में से एक tourist place है इसे खूबसूरत यहाँ की घनी हरयाली और यहाँ के ऊँचे-ऊँचे पर्वतों की शृंखलाएँ बनाती है और यहाँ का मनमोहक मौसम यहाँ की ख़ूबसूरती को और बढ़ाता है।जो इस जगह को पुरे वर्ष पर्यटन के लायक बना देता हैं | 



और पढ़े : मनाली के पर्यटन स्थल। 


शिमला ये जगह अपनी प्राचीन धरोहर के लिए भी जानी जाती है यहाँ की प्राचीन इमारतें जिनमे "रोथनी कैसल" भी एक शामिल है यहाँ एक प्राचीन भवन भी है जिसे "टाउन हाल" के नाम से भी जाना जाता है जिसका निर्माण 1919 में हुआ था इन सबसे अलग यहाँ एक प्राचीन इमारत और भी है जो चारों तरफ़ से कई प्रकार के फुलों के बगीचों से घिरी हुई है जिसका नाम "वाइसरीगल लॉज़" है ये इमारत वर्तमान में भी बहुत खूबसूरत है।



Shimla यहाँ के बारे में जितना बताऊँ उतना कम है यहाँ के ऊँचे- ऊँचे पहाड़ों में बहुत सारें ऐसे मंदिर भी है जिनमे जाखू मंदिर, संकट मोचन मंदिर और तारा देवी मंदिर शामिल हैं यहाँ पहुँचते ही मन शांत हो जाता है और इस ऊँचाई से आप प्राकृतिक की सुंदरता का  आनंद उठा सकते हैं जिसकी कोई कल्पना भी नही की जा सकती है आप यहाँ ऐसे ही आनंद की अनुभूति करेंगे ।


और पढ़े : उत्तराखंड के दर्शनीय स्थल। 



Best Time To Visit In Shimla In Hindi
SHIMLA



शिमला जाने का सही समय । Best Time To Visit Shimla In Hindi



वैसे तो शिमला आप कभी भी जा सकते है क्यूँकि वहाँ के मौसम में ही कुछ ऐसी बात है जो यहाँ आपको कभी भी आने पर आकर्षित करती है जब दूसरे राज्यों में भीषण गर्मी होती है तो लोग दुर दुर से यहाँ गर्मियों की छुट्टियाँ बिताने आते हैं अत ठंडे मौसम का आनंद उठाते हैं और जिन्हें ट्रेकिंग का शौक़ है उन्हें जरुर जाना चाहिये उनके लिए ये समय बहुत अच्छा साबित होता है और जिन्हें स्केटिंग और स्किंग करने का शौक़ है वो यहाँ नम्बर से जनवरी में जरुर जायें ।



पर्यटन स्थल, शिमला । शिमला में घूमने की जगह।Shimla Tourist Places in Hindi| Places To Visit in Shimla in Hindi



* क्राइस्ट चर्च-Christ Church Shimla in Hindi


* जाखू हिल-Jakhoo Hill Shimla in Hindi


* कुफरी-Kufri Shimla in Hindi


* रिज। The Ridge of Shimla in Hindi


* समर हिल-Summer Hill Shimla in Hindi


* तारा देवी मंदिर-Tara Devi Temple Shimla in Hindi


* ग्रीन वैली-Green  Valley  Shimla in Hindi


* चैल-Chail  Shimla in Hindi


वाइसरीगल लॉज.Viceregal Lodge  Shimla in Hindi


* मॉल रोड-Mall Road Shimla in Hindi


* लक्कर बाजार-Lakkar Market  Shimla in Hindi


ये शिमला की इन जगहों में से है जो शिमला की ख़ूबसूरती को चार चाँद लगा देती हैं। अगर आप शिमला जा रहे हैं तो इन सभी जगहों पर जरूर घूमने जाएँ। 



शिमला कैसे जायें।How To Reach Shimla In Hindi



SHIMLA TOURIST PLACES
SHIMLA IMAGES 



हवाई यात्रा से - How To Reach Shimla by Flight in Hindi


 शिमला के सबसे नज़दीकी हवाई अड्डा जबरहट्टी में शिमला एअरपोर्ट है ये हवाई अड्डा देश की कई बड़े राज्यों से जुड़ा हुआ है जिसकी मदद से इस हवाई अड्डे तक आसानी से पहुँच सकते हैं। आप वहाँ से शिमला तक का सफर टेक्सी के द्वारा पुरा कर सकते हैं ।


रेलगाड़ी यात्रा से - How To Reach Shimla by Train in Hindi


कालका रेलवे स्टेशन शिमला के सबसे नज़दीक है कालका तक भारत के किसी भी राज्य से रेलगाड़ी यहाँ तक आती है उसके बाद आप कालका से शिमला यहाँ की सबसे मशहूर रेलगाड़ी Toy Train से शिमला आसानी से पहुँच जाएँगे ।


रोड यात्रा से - How To Reach Shimla by Road in Hindi


भारत के किसी भी राज्य से आप अपने वाहन से जाते हैं तो आप चंडीगढ़ से होते हुए शिमला तक का सफ़र आराम से तय कर सकते हैं चंडीगढ़ से शिमला की दूरी क़रीब 115 किलोमीटर की रह जाती जाती है । 


मेरे इस आर्टिकल में दी गयी शिमला के पर्यटन स्थल ( shimla Tourist Places in hindi ) सभी जानकरियाँ अगर आपको अच्छी लगी हो तो मुझे कमेंट करके जरूर बातएं। धन्यवाद आपका TOURIST DOST .



और पढ़े : 

* पढ़े भूतों वाले के किले के बारे में। 

* पानी पर तैरता हुआ पार्क। 

* दुनिया का एकलौता मंदिर। 

No comments:

Powered by Blogger.