जयपुर के पर्यटन स्थल। Jaipur Tourist Places
जयपुर। Jaipur Tourist Places in Hindi
भारत के कई बड़े HISTORICAL PLACES में से एक है राजस्थान और आज में राजस्थान की राजधानी जयपुर के बारे में बताने जा रहा हूँ। में आपको जयपुर से जुडी सभी जरुरी जानकारी देने वाला हूँ की आप अगर जयपुर घूमने के लिए जाना चाहतें हैं तो यहाँ कैसे जा सकतें हैं और जयपुर में आप कहाँ -कहाँ घूमने जा सकतें हैं।
JAIPUR IMAGES |
जयपुर अपनी शानदार सुंदरता और अपने ऐतिहासिकता के लिए प्रसिद्ध है इसे दुनिया भर में PINK CITY के नाम से भी जाना जाता है। जयपुर को आमेर के महाराज जय सिंह २ ने १७२६ में बनवाया था। महाराज जय सिंह ने इस जगह का नाम अपने नाम पर रखा था।
अगर आप प्राचीन शासकों के बारे में जानना और उनकी जीवन शैली को जानना पसंद करते है तो ये जगह आपके घूमने के लिए बहुत अच्छी साबित होने वाली है क्यूंकि आपको यहाँ पर बड़े - बड़े महल और किले देखने को मिलेंगे जिनकी बनावट आपको हैरान देनी वाली है में ऐसा क्यों कह रहा हूँ क्यूंकि में भी अचम्भित हो गया था इन महलों की बनावटों को देख कर। ये शहर भारत का पहला ऐसा शहर है जिसे पूरी तरह योजनाबद्ध तरीके से लोगो द्वारा निर्मित किया गया था।
और पढ़े : पानी पर तैरता दुनिया का एकलौता पार्क।
जयपुर घूमने का सबसे अच्छा समय। BEST TIME TO VISIT JAIPUR IN HINDI
जयपुर वैसे तो आप किसी भी मौसम या फिर किसी भी समय यहाँ घूमने जा सकते हो। लेकिन जयपुर में गर्मी ज्यादा और ठण्ड काम लगती है इसलिए ज्यादातर पर्यटक नवम्बर से लेकर फरवरी तक यहाँ घूमना ज्यादा पसंद करते हैं। ये दो तीन महीने बहुत ही अच्छे होते है यहाँ घूमने के लिए क्यूंकि में भी इसी मौसम में यहाँ घूम कर आया था इस समय मौसम भी बहुत अच्छा होता और घूमने में भी आनंद आता है।
जयपुर में घूमने की जगहें। PLACES TO VISIT IN JAIPUR IN HINDI | Tourist Places Near Me
जयपुर में घूमने के लिए तो वैसे बहुत सारी जगह है में उन्ही में से कुछ प्रमुख जगहों के बारे में बताने जा रहा जिन्हे आपको दखने के लिए एक बार जरूर जाना चाहिए। क्यूंकि ये जगहे जयपुर की सुंदरता को और भी चार चाँद लगा देती हैं।
* हवा महल :
जयपुर में घूमने की प्रमुख जगहों में से एक है हवा महल जिसका निर्माण १७९९ में महाराजा सवाई प्रताप सिंह के द्वारा करवाया गया था। इस महल को हवा महल इस लिए कहतें है क्यूँकि इस महल में हवा अंदर आने के लिए ९५३ खिड़कियाँ बनाई गयी हैं। इस महल का निर्माण यहाँ की राजपुताना महिलाओं के लिया किया गया था ताकि वो महल के अंदर से सारे शहर को देख सकें। इस महल की सबसे खास बात ये है की इस पाँच मंजिला महल में ऊपर जाने के लिए कोई भी सीडी नहीं बनी है इसमें सिर्फ ढलान के द्वारा ही ऊपर जाया जा सकता है। इस महल को बनाने में लाल और गुलाबी पत्थरों का उपयोग किया गया है जो इस महल को और भी खूबसूरत बनाता है।
* आमेर किला :
जयपुर से लगभग ११ किलोमीटर की दुरी पर स्थित है ये किला। इस किले का निर्माण १५९२ में मानसिंह द्वारा किया गया था। इस किले में घूमने के लिए आपको इस लिए भी जाना चाहिए क्यूंकि इस किले को घुमाने के लिए इसके अंदर आपको हाथी की सवारी करने को मिलेगी वो भी शाही तरीके से जो आपको पुरे महल के दर्शन करवाएगा। ये अनुभव आपके लिए बहुत ही अच्छा होने वाला है तो यहाँ जाना बिलकुल भी न भूले।
* सिटी पैलेस :
जयपुर का सबसे प्रसिद्ध TOURIST PLACE है सिटी पैलेस में ऐसा इस लिए कह रहा हूँ क्यूँकि यही वो जगह है जहाँ से आप पूरी PINK CITY को देखे सकतें है यहाँ से पूरी PINK CITY को द्खेने का मतलब आपका जयपुर ट्रिप का पूरा पैसा वसूल। इस महल में आपको छोटे - छोटे पैलेस और गोविन्द जी का मंदिर भी द्खेने को मिलेगा और भी बहुत सारी चीजें देखने को मिलेंगी इसलिए आपको यहाँ भी जरूर जाना चाहिए।
और पढ़े : भूतों वाला किला।
* नाहरगढ़ किला :
जयपुर के अरावली पर्वत पर स्थित इस किले से भी आपको पूरा जयपुर दिखाई दे जायेगा। इस किले ये तो खास बात है ही इसके साथ एक और खास बात यह है की ऐसा कहा जाता है की इसका पहले नाम सुदर्शन गढ़ था जब ये किला बन रहा था तो इस किले में राजा नाहर सिंह की आत्मा भी मौजूद थी और इस किले को बनती देख रही थी तभी से इस किले का नाम नाहरगढ़ रख दिया गया था इस किले के बारे में इतना सुनने के बाद तो किसी का भी मन यहाँ जाने का करेगा।
* जंतर मंतर :
इसके बारे में क्या बताऊं आप लोगो को मुझे तो इतना पता लगा था वह जाकर की ये दुनिया की सबस बड़ी धूपघड़ी है। इसका निर्माण राजा जय सिंह २ ने करवया था क्यूंकि वो खगोल विज्ञान में रूचि रखते थे। मुझे तो इतना ही पता था इस जंतर मंतर के बारे में अगर आपको कुछ और पता लगे तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं।
* बिरला मंदिर :
इस मंदिर का निर्माण लगभग १९८८ में किया गया था। ये मंदिर जयपुर का प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर हिन्दू देवी देवताओं में भगवान विष्णु और उनकी पत्नी माता लक्ष्मी को समर्पित है भारत के कई बिरला मंदिरों में से एक ये भी है। जन्मआष्ट्मी के दिन यहाँ श्रद्धालुओं की बहुत भीड़ उमड़ती है इस समय यहाँ का नजारा देखने लायक होता है।
कैसे पहुँचे जयपुर। HOW TO REACH JAIPUR IN HINDI
और पढ़े : दुनिया का एकलौता मंदिर है ये।
* हवाई मार्ग :
जयपुर में अंतरास्ट्रीय हवाई अड्डा जो MAIN CITY से लगभग १० किलोमीटर दूर है ये हवाई अड्डा देश के सभी राज्यों से जुड़ा हुआ तो आपको हवाई मार्ग से कोई परेशानी नहीं हो होगी यहाँ अपने में आप आसानी से पहुँच जायेंगे।
* रेल मार्ग :
जयपुर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन भी जयपुर जंक्शन ही जोकि देश के कई बड़े राज्यों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है तो रेल मार्ग से भी आपको कोई भी असुविधा नहीं होने वाली है जयपुर घूमने के लिए।
* सड़क मार्ग :
जयपुर तक पहुँचने वाले राजमार्ग देश की कई बड़े राज्यों के राजमार्गों से जुड़े हुए है जिमे दिल्ली ,मुंबई से अच्छी तरह से जुड़े हुए है यहाँ आप अपने निजी वाहन से भी इन राजमार्गों से यहाँ आ सकतें है यहाँ आने के लिए बसों की भी सुविधा आसानी से मिल जाएगी। दिल्ली , उत्तरप्रदेश ,हरियाणा , मध्यप्रदेश जैसे राज्यों से सीधी बसे जयपुर तक आती हैं।
में टूरिस्ट दोस्त मेने अपने इस आर्टिकल में आपको जयपुर से घूमने के लिए जुडी सही जरुरी जानकारियाँ दी हैं। अगर मेरे द्वारा दी गयी जानकारियाँ आपको अच्छी लगी हो तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद आपका TOURIST DOST .
इन्हे भी पढ़े :
* वैष्णो देवी यात्रा की जानकारी।
No comments: