लेक पैलेस , उदयपुर। Udaipur Lake Places



 

 लेक पैलेस , उदयपुर। Udaipur Lake Palace in Hindi


नमस्कार दोस्तों में टूरिस्ट दोस्त आज लोगो को बहुत ही खूबसूरत महल के बारे में बताने जा रहा हूँ। जो एक झील के बीच में बना हुआ है इसका ताज लेक पैलेस उदयपुर TAJ LAKE PALACE UDAIPUR  है इससे जुडी सभी बाते आपको अपने इस लेख के माध्यम से बतायूंगा। 








Places to Visit Near Me - उदयपुर की पिछोला झील PICHOLA LAKE की बीच "जग निवास द्वीप" पर स्थित है ये ताज लेक पैलेस। उदयपुर की कई खूबसूरत इमारतों में से एक है लेक पैलेस उदयपुर। इसका निर्माण महराणा जगत सिंह ने  १७४३ में ग्रीष्मकालीन निवास के रूप में इस को बनवाया था।इसके अंदर आपको कुश महल , ढोला महल , फूल महल , बड़ा महल और सज्जन निवास जैसे कई अपार्टमेंट देखने को मिलेंगे। 



udaipur lake place



वर्तमान समय में इस खूबसूरत ईमारत को पॉँच सितारा होटल में तब्दील कर दिया गया है इस होटल का झील के बीचो - बीच होना इसकी खूबसूरती को और भी बड़ा देता है। इसमें ८३ कमरे है जो की गुलाबी पत्थरों से बने हुए है जी इन कमरों को और भी खूबसूरत बना देते हैं। अगर में इसकी बनावट की बात करूँ तो इसे शानदार वास्तुकला जटिल शिल्प कौशल का उपयोग से बानी हुई है जो की बहुत ही सुन्दर उदाहरण प्रस्तुत करती है दुनिया के सामने। 







लेक पैलेस उदयपुर का इतिहास। UDAIPUR LAKE PALACE HISTORY IN HINDI


लेक पैलेस का निर्माण १७४३ में महाराणा जगत सिंह २ की देख रेख में किया गया था। महाराणा जगत सिंह २ ने इस महल का निर्माण ग्रीष्मकालीन आवास की तरह हुआ था इस महल का नाम भी महाराणा जगत सिंह के नाम पर ही रखा था। उस समय इस महल को जग निवास या जन निवास के नाम से जाना जाता था। 


वैसे तो इस महल कई खास बात है जो आपको वही जाकर पता चलेगी लेकिन उनमे से खास आपको अपने इस लेख में बता रहा हूँ। वो ये की जब इस महल का निर्माण किया था तब इसका निर्माण पुर्वोंन्मुख किया गया था। इसको इस तरह बनवाने का कारण ये था की यहाँ के रहने वाले निवासी सुबह उगते हुए सूर्य की पूजा कर पाएं। 







कैसे पहुँचे लेक पैलेस उदयपुर। HOW TO REACH UDAIPUR LAKE PALACE 


उदयपुर के इस खूबसूरत महल को देखने के लिए आप अपने राज्य से बस , रेल या फिर हवाई मार्ग से यहाँ पहुँच सकते हैं। में आपको तीनो मार्गो को विस्तार से बता देता हूँ जिससे आपको यहाँ पहुँचने में कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े और आप यहाँ आराम से पहुँच जाएँ। 





* बस मार्ग से। HOW TO REACH UDAIPUR LAKE PALACE BY ROAD IN HINDI 


उदयपुर लेक पैलेस आने के लिए आपको बसों की सुविधा आसानी से लगभग सभी राज्यों से मिल जाएगी क्यूँकि उदयपुर देश के कई पड़े राजमार्गों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जिनमे दिल्ली , मुंबई , कोटा , अहमदाबाद और इंदौर जैसे शहर भी जुड़े हुए है आपको अपने राज्य से निजी बसों और सरकार द्वारा संचलित बस भी आसानी से यहाँ तक के लिए मिल जाएगी जिसके जरिये आप यहाँ तक पहुँच सकतें हैं। 


* रेल मार्ग से। HOW TO REACH UDAIPUR LAKE PALACE BY TRAIN IN HINDI 


ताज लेक पैलेस के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन उदयपुर का ही जोकि लगभग देश के कई बड़े राज्यों से सीधा जुड़ा हुआ है। आप यहाँ पहुँच कर आपको यहाँ से ताज लेक पैलेस के लिए रिक्सा या फिर टैक्सी की सुविधा आसानी से मिल जाएगी जो आपको सीधे लेक पैलेस तक ले जाएगी। 


* हवाई मार्ग से। HOW TO REACH UDAIPUR LAKE PALACE BY FLIGHT IN HINDI 


अगर आप अपनी यात्रा हवाई जहाज से करना चाहते है तो यहाँ के सबसे नजदीकी हवाई अड्डा जोकि महराणा हवाई अड्डा है ये हवाई अड्डा दिल्ली ,मुंबई से बड़े कई और शहरों से भी जुड़ा हुआ है आपको यहाँ पहुँचने के बाद यहाँ से आपको टैक्सी की सुविधा मिल जाएगी जो ताज लेक पैलेस लेकर जाएगी। 








इस लेख में अपने ताज लेक पैलेस उदयपुर के बारे जाना है अगर आपको मेरा यह लेख पसंद आया हो तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं। 


इन्हे भी पढ़े : 









No comments:

Powered by Blogger.