12 ज्योतिर्लिंग की उत्पत्ति कैसे हुई। 12 Jyotirlinga Name List in Hindi



12 ज्योतिर्लिंग की सम्पूर्ण जानकारी। 12 Jyotirlinga Name in Hindi 






12 jyotirlinga ke naam





नमस्कार  दोस्तो आज मे अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी को 12 ज्योतिलिंग के नाम, ( 12 Jyotirling ke naam) स्थान बताने वाला हूँ। 


पुराणो के अनुसार जहाँ - जहाँ जब - जब भक्तो ने भक्ति अराधना से भगवान शिव को स्मरण किया , तहाँ - तहाँ तब - तब भक्तो की इच्छा पूर्ण करने के बाद भगवान शिव वहाँ स्थित हो गए। 



लोको का उपकार करने के लिए भगवान शिव ने स्वयं स्वरूपभूत ज्योतिर्लिंग के रूप मे प्रकट हुए। 





12 ज्योतिर्लिंग के नाम और उनके स्थान। 12 Jyotirlinga Name And Place List In Hindi 





सौराष्ट्र मे सोमनाथ, श्रीशैल पर मल्लिकार्जुन , उज्जैनी मे महाकाल, ओंकार तीर्थ मे परमेश्वर, हिमालय के शिखर पर केदार, डाकिनी मे भीमशंकर, वाराणसी मे विश्वनाथ, गोदावरी के तट पर त्रयंबक, चिताभूमि मे वैघनाथ, दारुक वन मे नागेश, सेतुबंध मे रामेश्वर और शिवालय मे घुश्मेश्वर । 


स्थानों के आज के समय के नाम। 






सौराष्ट्र - गुजरात ।


श्रीशैलम्- आंध्र प्रदेश ।


उज्जैनी - उज्जैन, मध्य प्रदेश ।


ओंकार तीर्थ - मांधाता, मध्य प्रदेश ।


केदार - केदारनाथ, उत्तराखंड। 


डाकिनी - महाराष्ट्र। 


वाराणसी - वाराणसी, उत्तर प्रदेश। 


गोदावरी का तट - त्रिम्बक, माहाराष्ट्र। 


चिताभूमि - देवघर, झारखंड। 


दारुक वन - दारुकवनम, गुजरात। 


सेतुबंध - रामेश्वरम, तमिल नाडु। 


शिवालय - एलोरा, महाराष्ट्र




इन सभी ज्योतिर्लिंग का स्मरण जो भी सुबह उठकर इन बारह नामों का पाठ करता है। वो सब पापों से मुक्त हो संपूर्ण सिद्धियों को प्राप्त कर लेता है। 





प्रश्न और उत्तर : 


* 12 ज्योतिर्लिंग मे से श्री शैलम ज्योतिर्लिंग कहाँ है ? 

श्री शैलम ज्योतिर्लिंग आंध्र प्रदेश मे स्थित है। जिसे मल्लिकार्जुन के नाम से जाना जाता है। 


* सबसे पहला ज्योतिर्लिंग कौन सा है ? 

12 ज्योतिर्लिंग मे से सबसे पहला ज्योतिर्लिंग सौराष्ट्र - गुजरात मे स्थित सोमनाथ है। 



* ज्योतिर्लिंग की संख्या कितनी है ? 


ज्योतिर्लिंग की संख्या बारह है। 



* ज्योतिर्लिंग और शिवलिंग मे क्या अंतर है ? 


शिवलिंग दो प्रकार के होते हैं एक स्वयंभू और दूसरा मानव निर्मित। स्वयंभू मतलब ऐसे शिवलिंग जो मानव निर्मित न हों और जो स्वयं प्रकट हुए हों, इन्हे ज्योतिर्लिंग कहा जाता है। और जिन्हे मानव द्वारा निर्मित किया गया हो वो शिवलिंग कहलाते है। 



* 12 ज्योतिर्लिंग कौन कौन से हैं ? 


12 ज्योतिर्लिंग के नाम इस प्रकार है -  सोमनाथ ज्योतिर्लिंग , मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर ( परमेश्वर) ज्योतिर्लिंग, केदारनाथ ज्योतिर्लिंग, भीमशंकर ज्योतिर्लिंग, विश्वेशर् ( विश्वनाथ) ज्योतिर्लिंग, त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग, वैघनाथ ज्योतिर्लिंग, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, रामेश्वर ज्योतिर्लिंग, घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग। 



इन्हे भी पढ़े : 










No comments:

Powered by Blogger.